सनत बुधौलिया की रिपोर्ट
रंग महल पीठधीश्वर अयोध्याजी महंत1008श्रीराम शरणदास जी महाराज का विगत दिनों क्षेत्र भ्रमण के दौरान एट में अचानक ही महाराज जी के पैर में फेक्चर हो गया , उनके दर्शनार्थ आज वरिष्ठ पत्रकार विष्णु चतुर्वेदी साथ में गणेश प्रसाद बुधौलिया संपादक अभिवादन एक्सप्रेस छानी स्थित मंदिर प्रांगण में पहुंच कर महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया
ढडेश्वरी मंदिर मंदिर महंत श्री श्री 1008 सिद्दन महाराज उरई से धनुषधारी मंदिर छानी पहुंचे वहां पीढ़ाधीश्वर के साथ दोनो संतो का काफी देर तक सत्संग हुआ। महाराज जी के दर्शन के लिए माननीय स्वतंत्र देव सिंह मंत्री जल संसाधन ऊ प्र के साथ विधायक मूल चंद्र निरंजन,गौरी शंकर सदर विधायक तथा उनके साथ बड़ा काफिला मंदिर पहुंचा और महंत जी के दर्शन का लाभ प्राप्त किया। महाराज जी के शिष्यगण निरंतर उनके दर्शन करने लगातार आ रहे हैं।
उनके शिष्य रोहित रामजी दास पुजारी,राहुल,सोनू,आलोक मिश्र,अभदेध सोनकिया, मनीष सोनकिया, आदि महाराज जी की परिचर्या में अपना समय दे रहे है।