आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा। जसपुरा कस्बे में मधुसूदन दास आदर्श इंटर कॉलेज में विशाल नेत्र परीक्षण शिविर कैंप का आयोजन हुआ जसपुरा कस्बे के कुंवर धनंजय सिंह एडवोकेट ने बताया कि श्री मधुसूदन दास आदर्श इंटर कॉलेज में हमारे स्वर्गीय आदरणीय श्री जगरूप सिंह पूर्व प्रधान जसपुरा की स्मृति में विशाल नेत्र प्रशिक्षण शिविर कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमे सतगुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकी कुंड चित्रकूट सतना से आए हुए डॉक्टरों ने मरीज को दिखा जिसमें निशुल्क ऑपरेशन की सुविधा थी जिसमे चश्मा भी उचित दर पर मिले है तथा प्राइवेट विदेशी लेंस एवं सर्जरी की सुविधा उपलब्ध थी यह शिविर कैंप हर साल की तरह इस वर्ष भी हुआ है और आगे होता भी रहेगा। जिससे गरीब लोगों को घर बैठे इलाज की सुविधा मिल सके।नेत्र शिविर मे 250 लोगो का चेक अप हुआ है व 20 लोगो को साथ मे ले गये कार्यक्रम का शुभारंभ रामस्वरूप सिंह प्रबंधक इंटर कालेज व सुरेश सिंह व श्री राम चौहान, दरोगा दुबे, बिंद बिहारी सिंह, कुं धनंजय सिंह, रवि सिंह, अनुराग सिंह लोग उपस्थित रहे हैं।