सन्तोष कुमार सोनी के साथ सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट–
पुकारी। –आगामी दिनांक 10 दिसम्बर से चलाये जा रहे “सघन पल्स पोलियो” अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने हेतु ग्राम पुकारी में संचालित पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय के समस्त अध्यापकों एवं स्थानीय आं० बा० केन्द्र संचालिकाओं सहित छात्र छात्राओं ने समूचे ग्राम में सामूहिक रैली निकालते हुये बच्चों को विकलांगता से बचाने हेतु अपने 0-5 वर्ष के सभी बच्चों को चलाये जा रहे इस अभियान में अपनी अहम् भागीदारी निभाते हुये पोलियो की दो बूंद दवा की खुराक अवश्य पिलाने की सभी लोगों से अपील की तथा तरह तरह के स्लोगन लिखी तख्तियों के माध्यम से प्रचार प्रसार करते हुये जन जागरुकता की अनूठी पहल की!
इस कार्यक्रम में समसुन निशा प्र० अ० के साथ सहयोगी अध्यापकों मेंअनीता कुमारी, संदीप सिंह, अवधेश कुमार पाण्डेय, महाप्रसाद, मुकेश कुमार गुप्ता, आं०बा० केन्द्र भाग-1से सरोज कुमारी तथा भाग -2 से गायत्री देवी आदि ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया!!ū