ऑफिस डेस्क
कालपी (जालौन) । कालपी शहर से लगी हुई ग्राम सभा किरतपुर की सरकारी जमीन तथा पट्टाधारको की जमीन पर शहर के बहुत चर्चित भूमाफियाओं ने अधिकारियों से साथ गांठ करके फर्जी तरमिनी कराकर ग्राम समाज की वेशकीमती भूमि पर कब्जा करके प्लाटिंग के रूप में करोड़ों रुपए में बेचने का कुचक रचा जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भू माफियाओं ने श्रीमती कुसुम गुप्ता से 12 जुलाई 2021 को 18 लाख रुपए में एग्रीमेंट लगभग 12 बीघा जमीन का कर लिया था उसी एग्रीमेंट के बल पर भू माफिया ग्राम समाज की शेष 50 बीघा जमीन पर भी कब्जा करने का असफल कोशिश करने लगे हैं जिसका पर्दाफाश तब हुआ जब लेखपाल उक्त जमीन को फ्रंट पर दर्शाकर नापने लगे।
ग्रामीणों ने जब देखा तो सैकड़ो की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष आ गए उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया जिससे घबरा कर नापने आई राजस्व टीम बेरिंग लौट गई।
गौरतलब हो कि गाटा संख्या 32,38,44 आदि नंबरों में लगभग 60 बीघा ग्राम समाज की परती भूमि राजस्व रिकॉर्ड में पड़ी है उक्त जमीन वर्तमान में शहर के नजदीक होने के कारण करोड़ों रुपए की हो गई है भू माफिया बड़ी चतुर्ता से सार्वजनिक भूमि के आसपास थोड़ी जमीन खरीद लेते हैं फिर पूरी जमीन में प्लाटिंग कर लेते हैं भू माफिया के इन कुकृत्यो में स्थानीय प्रशासन के कुछ लोगों का भी सहयोग रहता है.
इस पूरे प्रकरण के संबंध में जब ग्राम प्रधान किरतपुर पवनदीप निषाद से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया मेरी तरफ से वर्तमान जिला अधिकारी राजेश पांडे जी को तथा उप जिला अधिकारी कालपी को बहुत पहले ही लिख कर दिया गया था कि कुछ भूमाफिया लोग ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा करने का कुचक रच रहे हैं.
जिलाधिकारी जालौन ने मेरे प्रार्थना पत्र पर उप जिला अधिकारी कालपी को लिखित रूप में निर्देश दिया था कि ग्राम समाज की भूमि पर किसी भी तरह से कब्जा न होने पावे ग्राम प्रधान ने बताया की यमुना की बाढ़ से हमारा गांव मदारपुर डूब जाता है इसलिए ग्राम समाज की उपरोक्त भूमि पर नई बस्ती बसानी है इसलिए वह भूमि माफियाओं को नहीं दी जा सकती है.
ग्राम प्रधान पवनदीप निषाद ने उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री एवं जिला अधिकारी जालौन को पत्र भेज कर संपूर्ण प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है जिससे पट्टाधारको को एवं ग्राम समाज की भूमि की सुरक्षा हो सके तथा भूमाफियाओं द्वारा कब्जा करने से रोका जा सके.
,
ग्राम समाज की उक्त भूमि में कब्जा करने की भूमाफियाओं द्वारा की जा रही साजिश को ग्राम प्रधान द्वारा विफ़ल करने से नाराज होकर भू माफियाओं ने फर्जी मुकदमे लिख कर जेल भेजने की धमकी दी है ग्राम प्रधान पवनदीप निषाद ने बताया कि हम केवल ग्राम समाज की भूमि तथापट्टाधारकोकी भूमि की सुरक्षा चाहते हैं पहले ग्राम समाज की भूमि तथा पट्टाधारको की भूमि को नाप दी जाए फिर जिसकी भूमि और निकले उसे दे दी जाए मुझे कोई आपत्ति नहीं है
बाढ़ से पीड़ित ग्रामीणों के लिए नई बस्ती बनाने हेतु पड़ी ग्राम समाज की भूमि पर माफियाओं द्वारा जब जबरन कब्जा करने की खबर पूरे क्षेत्र में फैल जाने से निषाद समुदाय में भारी आक्रोश है ग्रामीणों नेउप जिलाधिकारी कालपी से निष्पक्ष जांच की मांग की है