शिव शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ
मत्स्य कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ के पूर्व अध्यक्ष भरत मटियारा ने महाराष्ट्र प्रदेश में लातूर लोकसभा एवं लातूर जिला के लोहा कंधार विधानसभा में विशाल जन सभा को संबोधित करते हुए माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं की जानकारी उपस्थित जनों को साझा की।
उन्होंने इस अवसर पर लाडली बहन योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए इस योजना का शुभारंभ किया , जिसमें 7000 सुपर हितग्राही एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी , पार्टी के स्थानीय नेता, मंडल प्रभारी, शक्ति केंद्र प्रभारी आदि उपस्थित रहे।