दीनदयाल साहू की रिपोर्ट
कबीरधाम(कवर्धा) जिले के लोहारिडीह गांव में साहू समाज के लोगों के ऊपर हुए आगजनी और पुलिस हिरासत में सामाजिक बंधु प्रशांत साहू की मौत को लेकर* साहू युवा मित्र मंडल रायपुर द्वारा विरोध प्रदर्शन कर गृहमंत्री का पुतला दहन किया गया।
तेलघानी नाका चौक रायपुर मे साहू युवा मित्र मंडल रायपुर के द्वारा गृहमन्त्री का पुतला जलाया गया इस अवसर पर प्रदेश जिला परीचैत्र वार्ड पदाधिकारि एवं स्वजातीय शामिल हुए बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं और साहू समाज के लोगो को न्याय दिलाने के लिए सभी साथ आये और पुतला दहन किया गया समाज मे भारी आक्रोश है