अज्ञात ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर तीन की मौत एक घायल-

राज्य

 

सन्तोष कुमार सोनी के साथ सुशील मिश्रा की रिपोर्ट–

करतल-सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज प्रातः समय लगभग 8:30 बजे चार मजदूर विजय बहादुर पुत्र कमतू प्रजापति उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मोहनपुर अंश खलारी सगे भाई रामबाबू पुत्र कमतू प्रजापति उम्र23 वर्ष तथा मनोज कुमार पुत्र श्रीपाल धोबी उम्र 23वर्ष निवासी ग्राम धोबिन पुरवा अंश पुकारी, प्रभूदयाल पुत्र ब्यांगा प्रजापति उम्र 28 वर्ष नि०ग्राम धोबिन पुरवा अंश पुकारी आदि एक मोटरसाइकिल में सवार होकर मजदूरी करने नरैनी की ओर जा रहे थे लेकिन जैसे ही उक्त लोग नरैनी मार्ग के ग्राम लोधिन पुरवा के पास पहुंचे नरैनी की ओर से सामने से आ रहे ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार 3 लोगों विजय बहादुर पुत्र कमतू प्रजापति, मनोज पुत्र श्रीपाल श्रीवास, प्रभूदयाल पुत्र ब्वांगा प्रजापति की मौके पर मौत हो गयी तथा 1 ब्यक्ति रामबाबू पुत्र कमतू प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा डायल 112 को मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस की मदद से सभी लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरैनी पहुंचाया जहाँ पर कोतवाली नरैनी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली किन्तु सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त घटना से गुस्साये मृतकों के परिजनों ने आवश्यक कार्यवाही करने से रोकते हुये मुख्य मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया किन्तु क्षेत्राधिकारी नरैनी श्रीमती अंम्बुजा त्रिवेदी द्वारा अपराधी के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही करने का आश्वासन मिलने पर परिजनों द्वारा लगाया हुआ जाम खुल सका इसके उपरांत कोतवाली नरैनी पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुये परिजनों की मौजूदगी में सभी मृतकों का पंचनामा भरकर शव बिच्छेदन हेतु मेडिकल कॉलेज बांदा भेजा गया तथा घायल रामबाबू को समुचित उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया!नवजवान बच्चों की दुर्घटना होने के साथ साथ 3 लोगों की मौके पर मौत होने तथा अपने जिगर के टुकड़े के हालात को देखकर परिजनों में कोहराम मचा हुया है!q

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *