रिपोर्ट-सन्तोष कुमार सोनी
करतल–आगामी इस्लामिक धर्म के अनुसार इस्लाम धर्म के अनुयायियों द्वारा पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आगामी बारहवीं को मनाये जाने वाले ईद मिलादुन्नबी त्यौहार के मद्देनजर आज पुलिस चौकी करतल में नवागत चौकी प्रभारी करतल रोशनलाल गुप्ता के प्रयास से पहली बार मुस्लिम कमेटी सदस्यों,क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों एवं गणमान्यजनों के साथ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुस्लिम कमेटी के सदस्यों से इस त्यौहार को मनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये जिसमें सर्वप्रथम बताया गया की जुलूस निश्चित रास्ते से ही निकाला जाये तथा जुलूस के दौरान किसी भी सदस्य द्वारा किसी प्रकार की अशान्ति ना फैलाते हुये इस पर्व को सभी लोगआपसी सौहार्द के साथ खुशी खुशी मनायें ताकि किसी प्रकार से शान्त वातावरण प्रभावित ना हो जिसका समर्थन करते हुये उपस्थित सभी लोगों द्वारा स्वीकार किया गया! इसके तदुपरान्त इन्सपेक्टर थाना नरैनी राममोहन राय, इन्सपेक्टर क्राइम थाना नरैनी रामकिशोर सिंह तथा चौकी करतल प्रभारी रोशनलाल गुप्ता द्वारा मौजूद फरियादियों की समस्याओं को भी सुनते हुये उनका समाधान किया गया!