दोपहिया वाहन कर्मचारियों को दफ्तर आते-जाते समय करना होगा हेलमेट का उपयोग*

राज्य

 

लोकेंद्र भुवाल 

*बेमेतरा ।         कलेक्टर श्री शर्मा की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक  रामकृष्ण साहू की उपस्थिति मे गुरुवार को हुई ज़िला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बेमेतरा जिले में दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहन कर ही वाहन चलाने की पुनः अपील की है। कलेक्टर ने कहा हैं की ज़िला परिवहन अधिकारी और यातायात पुलिस के कर्मचारियों को समझाईश दें कि दोपहिया वाहन से दफ्तर आते-जाते समय हेलमेट का उपयोगकरे।

पिछले महीने कलेक्टर के निर्देशानुसार अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी जिले के सभी सरकारी जिला प्रमुखों को अवगत कराया था कि अपने अधिकारी-कर्मचारियों को समझाईश दी थी कि जो दोपहिया वाहन से दफ्तर आते-जाते हैं वे हेलमेट का उपयोग करें । ताकि उन्हें इसकी नियमित आदत हो जाए और वे जब भी दोपहिया वाहन का उपयोग करेंगे तो हमेशा हेलमेट पहनकर ही निकलेंगे। सभी विभाग के अधिकारी पहल करे तो काफी हद तक यातायात नियम का पालन होगा। आदेश भी जारी किया गया था।  बगैर हेलमेट पहने हुए वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुये कुल 13 चालानों पर 6500 समन शुल्क वसूल किया गया

बेमेतरा पुलिस आम नागरिको से अपील करता है कि यातायात नियमों का पालन करे, शराब सेवन कर वाहन न चलाये, मालवाहक वाहन में सवारी न बैठाये, अपने नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न देवे, संयमित गति से वाहन चलाये एवं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवश्य लगावें। और वाहन चालको को बताया कि वाहन में नंबर नही लिखें होने पर समन शुल्क लिया जाता है। इसलिए बिना नंबर के वाहन न चलाएं। वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोंग नहीं करने की जानकारी दी। बेमेतरा पुलिस आपकी सहायता के लिये है, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस का सहयोग करें। नियमों का पालन नहीं करने वालों पर चालानी कार्यवाही की जा रही है। यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *