पल्स पोलियो अभियान के तहत बारह हजार बच्चों को पिलाया गया ड्रॉप

राज्य

 

पंचनद न्यूज से विजय द्विवेदी

रामपुरा,जालौन।पल्स पोलियो अभियान के तहत विकासखंड रामपुरा में बारह हजार बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया गया।
विकासखंड रामपुरा की 44 ग्राम पंचायतों में एक साथ पोलियो की दवा पिलाए जाने के अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा व शिक्षा विभाग के सहयोग से 298 कर्मचारियों की सहायता से बारह हजार बच्चों को एक साथ पोलियो की दवा पिलाई गई । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप सिंह नोडल अधिकारी एवं ब्लाक कार्यक्रम अधिकारी शिवकुमार सिंह ने बताया कि सरकार के इस कार्यक्रम को फलीभूत करने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देशन मे संपूर्ण रामपुरा ब्लाक क्षेत्र को चार सेक्टर में बांटकर 99 बूथ बनाई गए थे जिसमें 11 सुपरवाइजर एवं 298 कर्मचारियों की सहायता से 17500 बच्चों के सापेक्ष 12 हजार बच्चों को पल्स पोलियो ड्राप पिलाया गया शेष साढे पांच हजार बच्चों को ड्रॉप पिलाने के लिए 39 टीम में बनाई गई है जो लगातार 5 दिन घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को ड्रॉप पिलाने का काम करेंगी, इसके बावजूद भी यदि कुछ बच्चे दवा पीने से वंचित रह जाते हैं तो विशेष अभियान के तहत आगामी सोमवार को ड्रॉप पिलाने का काम किया जाएगा । इस कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ प्रदीप सिंह नोडल , शिवकुमार सिंह ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक , जसवीर सिंह एवं सुशील गुप्ता व मीरा विश्वकर्मा एलएचएम कोल्ड चैन हैंडलर एवं चिकित्सकीय विभाग के कर्मचारी व शिक्षकों का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *