पत्रकार सुनील चौधरी की हत्या की धमकी से पत्रकारों में उबाल

राज्य

 

लखनऊ ब्यूरो प्रमुख के साथ विष्णु चतुर्वेदी वरिष्ट पत्रकार 

लखनऊ। सहारनपुर जिले के नागल निवासी वरिष्ठ पत्रकार सुनील चौधरी को गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा एक जमीनी विवाद में हत्या किए जाने की दी गई धमकी से पत्रकारों में उबाल है।
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के लोगो ने मुख्य मंत्री को पत्र लिख कर मामले की जांच करा दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है। एबीपीएसएस के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष गण विष्णु चतुर्वेदी, प्रशांत सिंह, जफरयाब राव, चंद्र मोहन गोपाल, प्रदेश महासचिव गण अशोक छौंकर, राजेश सिंह सूर्यवंशी, अपर्णा मिश्रा सचिव विनय उपाध्याय एवं महिला विंग की प्रदेश संयोजक मनीषा सिंह चौहान ने संयुक्त हस्ताक्षर से मुख्य मंत्री को एक पत्र भेज कर सुनील चौधरी के प्रकरण में उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कराने व सुनील चौधरी के जान माल की सुरक्षा हेतु उचित कार्यवाई करने की मांग की है।
पत्रकारों ने मुख्य मंत्री को भेजे गए पत्र में लिखा है कि सुनील चौधरी लगभग पच्चीस वर्षों से पत्रकारिता कर रहे हैं। ये शुशील, सज्जन,साहित्य प्रेमी, सामाजिक कार्यों से ताल्लुकात रखने वाले एक नेक दिन इंसान हैं, इनको पिछले दिनों जान मारने की धमकी मिली है जिसकी सूचना ये सक्षम अधिकारियों तक पहुंचा दिए हैं। जरिए सुनील चौधरी जानकारी मिली है कि गांव के कुछ मनबढ़ एवं दबंग लोग गोल बंद होकर उनकी पैतृक सम्पत्ति पर अवैध कब्जा करना चाहते हैं और विरोध करने पर जान लेने की धमकी दे रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *