सनत बुधौलिया की रिपोर्ट
“उत्तम स्वास्थ्य सेहत मंद प्रदेश” एजेंडा में उल्लेखित घोषणा अनुसार राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों के आयोजनों की व्यवस्था की जा रही है।राष्ट्रीय वयोवृद्ध स्वास्थ्य संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क चिकित्सा परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया जाय। जो वृद्धजन शिविर तक न जा सके उनके लिए डोर टू डोर सर्वे किया जाकर उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाय। वरिष्ठ नागरिकों को उनकी बिमारी के हिसाब से निःशुल्क दवाइयां तथा उपकरण मुहैया कराना सुनिश्चित किया जाए। इस आशय का पालन करने सभी जिलों को आदेशित किया गया है।