पंचनद न्यूज़ से विजय द्विवेदी
जगम्मनपुर, जालौन । शराब के नशे में धुत बाइक चालक सड़क पर फिसल कर गिर पड़ा जिससे उसके चेहरे एवं शरीर में कई जगह गंभीर चोटे आई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज कुमार पुत्र एवरन निषाद उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी ग्राम कंजौसा थाना रामपुरा शराब के नशे पीकर बाइक से अपने पिता को लेने जुहीखा जा रहा था उसी समय कर्णखेरा मंदिर के पास असंतुलित हो फिसलकर सड़क पर गिर पड़ा जिससे उसके चेहरे एवं शरीर में कई जगह चोटें आई है । घायल को प्राथमिक उपचार के बाद उसके परिजन अपने घर ले गए।