रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बीजेपी के पूर्व सांसद सुनील सोनी को रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी घोषित किये जाने पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने इस सीट से भाजपा प्रत्याशी के भारी मतो से विजई होने का विश्वास जताया है।
पत्रकारों से चर्चा के दौरान सीएम साय ने कहा कि – रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव हेतु पूर्व सांसद श्री सुनील सोनी जी को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व का सहृदय आभार व्यक्त करता हूँ । इससे पहले मुख्यमंत्री श्री साय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ङ्ग पर लिखा कि – रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव हेतु पूर्व सांसद श्री सुनील सोनी जी को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर मेरी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। रायपुर दक्षिण की जनता ने हमेशा हमारी पार्टी पर विश्वास जताया है ,हर बार विधानसभा चुनाव में भाजपा को अपना भरपूर आशीर्वाद देते आई है।