दीनदयाल साहू के साथ मिथलेश साहू
*राजिम । छग के प्रयागराज के नाम से विख्यात धर्मनगरी राजिम वर्षों से एक सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड के लिए वर्षो से तरसता रहा। देश विदेश से आने वाले पर्यटक और श्रद्धालुओं के साथ ही राजिम नगरवासियों के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक रहा। राजिम के विधायक रोहित साहू के द्वारा विधानसभा के मानसून सत्र में ध्यानाकर्षण के दौरान राजिम नगर में सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड की मांग को प्रमुखता से रखा गया जिस पर उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन व विकास मंत्री अरुण साव ने सदन से ही दो करोड़ रूपये राजिम के बस स्टैंड के लिए घोषणा की। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने विधायक रोहित साहू के ध्यानाकर्षण पर सदन में जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही राजिम नगर में स्थल चयन कर दो करोड़ रूपये की लागत से भव्य एवं सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड का निर्माण किया जायेगा तथा अधिक राशि की आवश्यकता पड़ने पर और भी राशि इस कार्य के लिए जारी की जाएगी। विधायक रोहित साहू ने पूरे नगर की जनता एवं क्षेत्रवासियों की ओर से सदन के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तथा उपमुख्यमंत्री अरुण साव का आभार प्रकट किया।दूसरी ओर राजिम में सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड निर्माण की घोषणा होते ही नगर में उत्साह का वातावरण है तथा नगर की जनता ने विधायक रोहित साहू के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया है। विधायक रोहित साहू ने इसे अपने कार्यकाल की बड़ी उपलब्धि बताते हुए इसका श्रेय क्षेत्र की जनता को दिया है और कहा कि राजिम नगर सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र की जो भी समस्या होगी उसके निराकरण के लिए प्रत्येक स्तर पर प्रयास किया जायेगा तथा विकास कार्यों के लिए राशि की कहीं कोई कमी भाजपा सरकार में नहीं होगी इस बात की गारंटी है।