आलोक पाठक, बिलासपुर संभाग ब्यूरो प्रमुख
आलोक पाठक, बिलासपुर संभाग ब्यूरो प्रमुख
बिलासपुर,
बिलासपुर सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री माननीय टोखन साहूजी ने माननीय जगत प्रकाश नडडा जी से मिलकर बिलासपुर में एमस और मुँगेली और गौरेला पेंड्रा ज़िले में मेडिकल कॉलेज की माँग रखी। उन्होंने कहा “छत्तीसगढ़ में स्वास्थ सुविधाओं की बहुत कमी है, यहाँ बड़े चिकित्सा संस्थान के नाम पर रायपुर में एमस है। यहाँ की भोगोलीय स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए यदि बिलासपुर में इसकी स्थापना की जाती है तो रायगढ़ सरगुजा सहित बहुत से ज़िले लाभान्वित होंगे।
इसी तरह मुँगेली और पेंड्रा गौरेला ज़िला भी स्वस्थ के क्षेत्र में काफ़ी पिछड़ा हुआ है इन दोनों अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति बहुल क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाती है तो क्षेत्र के ग़रीब पिछड़े और अति पिछड़े लोग जो आर्थिक करणों से दूर जाकर इलाज नहीं करा पाते हैं, उनके लिए चिकित्सीय उपचार कराना आसान हो जाएगा।