विष्णु चंसोलिया की रिपोर्ट
उरई -जालौन – ब्रह्म्य देव सेवा समिति उरई के पदाधिकारियों ने लोक सभा 2024 को ध्यान मे रखते हुए पाठक टॉवर मे मुख्य अतिथि शिवप्रसाद वर्मा प्रोजेक्ट डायरेक्टर अपना दल एस का स्वागत के पूर्व भगवान परशुराम के चित्र पर उन्होंने दीप प्रज्वालित कर फूलों की माला चढ़ाई।
विदित हो कि उक्त समिति द्वारा अपना दल एस पार्टी के शिवप्रसाद वर्मा समेत अन्य पदाधिकारियों का स्वागत सत्कार कर लोक सभा को देखते हुए उनका उत्साह बर्धन किया। समिति के संरक्षक संचालन के रूप मे मुख्य अतिथि के समक्ष कहा अभी तक उरई मे किसी भी चौराहे पर भगवान परशुराम की प्रतिमा नहीं लगायी गयी उक्त समाज के लिएआजतक कोई धर्मशाला नही बनायीं गयी।
मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन मे कहा कि इस जिले मे हमारी पार्टी का सांसद वनते ही आपकी सभी मांगे पूर्ण करेगी।
लोक सभा मे भी जिले मे अपना दल बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगा इसी क्रम मे जिलाध्यक्ष अपना दल एस अनिल अटरिया ने कहाअभी तक हर पार्टी ने ब्रह्ममण समाज का शोषण किया लेकिन हम आप लोगो का किसी भी प्रकार का शोषण बर्दास्त नहीं करेंगे आप लोग किसी भी चौराहे पर जगह देख लो परशुराम जी की प्रतिमा हर हालत मे लगवा दी जाएगी और आपके समाज के लिए एक धर्मशाला की जमीन देखी जाएगी हमारी पार्टी का सांसद बनते ही सभी मांगे पूरी की जाएगी उक्त आयोजन मे मुख्य अतिथि के साथ अजय कुमार द्विवेदी जिला महा सचिव अपना दल एस, महेंद्र भदारी जिला महा सचिव, अरविंद्र कुमार निगम. मीडिया प्रभारी अपना दल, उमा बल्लभ शांडिल्य प्रदेश सचिव बौद्धिक मंच अपना दल, सुशील राजपूत सभासद नगर पालिका परिषद उरई, दीपमणी सीरौठिया राष्ट्रीय सचिव अपना दल, ओम कार सिंह ठाकुर प्रदेश महासचिव युवा मंच राष्ट्रीय अध्यक्ष खंगार क्षत्रिय महासभा आदि पदाधिकारी कार्यक्रम मौजूद रहे ब्रह्म्य सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनायक द्विवेदी को मुख्य अतिथि अपना दल पार्टी की प्रदेशीय कार्यकारिणी मे पद देने का अस्वासन दिया उक्त समारोह मे समिति के पूर्व व्लॉक प्रमुख अरुण सिंह सेंगर, उमेश चंद्र दिघर्रा, राजू पाठक, विष्णु शर्मा, अनिल कुमार गुप्ता, मयंक चतुर्वेदी, पंकज चतुर्वेदी, बाजपेयी जी, बिसवेश्वर दयाल तिवारी,रामनिवास शुक्ला, पुष्पेंद्र राजपूत,रामदास तिवारी ,महिला समूह की दर्जनों महिलाये समेत समिति के दर्जनों पदाधिकारीगण उक्त आयोजन मे मौजूद रहे उक्त आयोजन का संचालन स्वम समिति के संरक्षक प्रेम कुमार पाठक ने किया।