‘आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
जिलाधिकारी बांदा नगेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में बाढ की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुुई। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र के सम्भावित बाढ प्रभावित गाॅवों का निरीक्षण कर बाढ से बचाव हेतु आवश्यक तैयारियां समय से कर लें। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत तथा जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी नगरीय/ग्र्रामीण क्षेत्रों में सम्भावित बाढ एवं जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए समस्त आवश्यक तैयारी बाढ राहत कैम्प, मोबाइल ट्वायलेट, पम्पिग सेट की व्यवस्था, मोटर वोट आदि की व्यवस्थायें कर ली जाए।
उन्होंने बाढ प्रभावित क्षेत्रों में उप जिलाधिकारियों सहित सम्बन्धित अधिकारियों के द्वारा राहत चैपाल का आयोजन कराये जाने के निर्देश दिये ।विद्युत विभाग के अधिकारियों को सोलर लालटेन व जनसेट की व्यवस्था रखने तथा विद्युत की समुचित उपलब्धता कराये जाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
उन्होंने बाढ की स्थिति उत्पन्न होने पर नहरों की सिल्ट सफाई व नहर पटरी मरम्मत का कार्य कराये जानेे तथा नहर केे बधों को चेक कराये जाने एवं कन्ट्रोल रूम की स्थापना कराये जाने केे निर्देश सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता को दिये। बाढ चैकियों को चेक करके सूची बनाये जाने तथा कर्मियों की तैनाती किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने वर्षा के समय में आकासीय विद्युत के प्रभाव से बचने हेतु ग्रामीणों को जागरूक किये जाने तथा बाढ की स्थिति में नाविकों एवं नावों तथा गोताखोरों की सूची मोबाइल नम्बर सहित तैयार रखने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री राजेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्य, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत एवं सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।