आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट–
बांदा–बुंदेलखंड क्षेत्र का जनपद बांदा जहां पर गर्मियों के दिनों में तापमान 50 डिग्री तक पहुंच जाता है परंतु इस गर्मी के मौसम में भी प्रायः जनपद के दूरस्थ ग्रामीण व नगरीयक्षेत्रों सेआनेवाले आमजन अपनी विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु भारी संख्या में शासकीय कार्यालयों एवं इलाज हेतु जिला अस्पताल के लिए आते हैं। इसके अतिरिक्त जिला कारागार में भी कैदियों से मिलाई के लिए उनके बच्चे, पत्नी, माता-पिता व रिश्तेदार आदि भीआते हैं ऐसे में
आमजन की समस्याओं के निराकरण से पूर्व यह भी आवश्यक है की उन्हें शासकीय कार्यालयों में सहजता महसूस हो इसके लिए गर्मी के मौसम में सबसे आवश्यक है कि उनको शीतल जल दिया जाए। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए जनपद में भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से सीएसआर के माध्यम से 10 वाटर कूलर क्रय कराए गए जिन्हें जनपद की तहसील पैलानी, बबेरू, नरैनी, बांदा एवं अतर्रा में स्थापित कराया गया इसके साथ ही जनपद के महत्वपूर्ण कार्यालयों कलेक्ट्रेट, विकास भवन, जिला अस्पताल, जिलाधिकारी कैंप कार्यालय एवं जेल परिसर में भी एक-एक वाटर कूलर स्थापित कराया गया है। एक वाटर कूलर की लागत रुपया 56,640 है। इस प्रकार रुपया 5.66 लाख की धनराशि से वाटर कूलर क्रय कराए गए हैं। जनपद में आमजन को शीतल पेयजल उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से इन वाटर कूलर को भीषण गर्मी के दौरान ही स्थापित कराए जाने का संकल्प जिला प्रशासन द्वारा लिया गया। वर्तमान में यह सभी वाटर कूलर स्थापित हो चुके हैं। इसी कड़ी में आज कलेक्ट्रेट बांदा से इन सभी 10 वाटर कूलर को जिलाधिकारी बांदा श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल द्वारा आमजन को समर्पित किया गया। इस अवसर पर श्री वेद प्रकाश मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी बांदा, श्री राजेश कुमार वर्मा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, श्री अमिताभ यादव, अपरजिलाधिकारी न्यायिक सहित कलेक्ट्रेट एवं विकास विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।