शिव शर्मा ब्यूरो प्रमुख छत्तीसगढ़
–
बस्तर। पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में नाबालिक पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर बलात्कार करने वाले युवक पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि नाबालिक पीड़िता को आरोपी आशीष दास पिता अमरनाथ के द्वारा माह फरवरी/2024 से शादी करूँगा कहकर लगातार पीड़िता से शारीरिक सम्बन्ध बना रहा था, जिससे पीड़िता 04 माह की गर्भ हो गयी, आरोपी को ज़ब पीड़िता का गर्भ ठहरने की बात पता चली तो वह पीड़िता से मिलना जुलना व बात करना बंद कर दिया, जिससे पीड़िता घबराकर लोक लाज के भय से गर्भ निरोधक दवाई खा ली, जिससे स्वास्थ्य ख़राब होने से पीड़िता का महरानी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती किये हैं, उक्त आरोपी आशीष दास पिता अमरनाथ उम्र 20 वर्ष निवासी चौकावाड़ा के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर दिनांक 29.05.24 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय पेस किया गया।
इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका
निरीक्षक लीलाधर राठौर
उ. नि. – अरुण मरकाम
स. उ. नि. – छुबी ठाकुर, सुजाता नायडू
प्र आर. – नितेश मेश्राम
आर. :- भैरव सिन्हा, प्रेम बघेल, की रही है