गौरव दुबे
क्या है?? जन गण का मन??? जालौन -उरई उत्तर प्रदेश विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 221(अ जा) के 5 वें चरण के चुनाव समाप्त होने के साथ पार्टी प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा ईवीएम मशीन में बंद।
क्या रहा मतदाताओं का रुझान??
कौन जितेगा कौन हारेगा??
कौन होगा हार और जीत का जिम्मेदार चुनावी रण में??
यह सब अब भविष्य बताएगा।
आपको बताते चलें सभी पार्टी प्रत्याशियों ने अपने अपने क्षेत्र में प्रत्याशियों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और न ही चुनावी वादों को करने में कोई हिचक रही, लेकिन इसी बीच कई क्षेत्रों में सत्तारूढ़ पार्टी प्रत्याशी को लेकर विरोध भी रहा।
वहीं अन्य पार्टी प्रत्याशियों तथा गठबंधन पार्टी ने भी चुनाव जीतने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। सभी महारथियों ने अपने अपने चुनावी रण चक्र व्यूह रचना करते रहे।
लेकिन क्या होगा ये मतदाताओं के मतदान और उनके रूझान पर निर्भर है।