विष्णु चंसोलिया की रिपोर्ट
उरई ।
जालौन गरौठा-भोगनीपुर संसदीय क्षेत्र-45 (अ०जा०) में लोकसभा चुनाव-2024 के उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय का प्रथम लेखा मिलान निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक विवेकानन्द की उपस्थिति में किया गया। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को मतदान की तिथि के पूर्व तक अपने निर्वाचन व्यय का तीन बार लेखा मिलान करवाना आवश्यक है इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी जालौन द्वारा उम्मीदवारों के लेखा मिलान के लिये दिनांक 09.05.2024, 13.05.2024 एवं 17.05.2024 की तिथियां निर्धारित की गयी है। इसी क्रम में आज जालौन गरौठा-भोगनीपुर लोकसभा के प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय का लेखा मिलान सम्पन्न किया गया। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु प्रत्येक अभ्यर्थी के लिये निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा रू०-95,00,000/- (रू० पंचानवे लाख) है। प्रत्येक अभ्यर्थी को इसी सीमा के अन्दर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विभिन्न मदों पर प्रचार सम्बन्धी निर्वाचन व्यय करना है। मिलान के समय आज उम्मीदवारों को निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार निर्वाचन व्यय किये जाने सम्बन्धी जानकारी प्रदान की गयी।
इस अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी, पाँचो विधानसभाओं के सहायक व्यय प्रेक्षक, मा० व्यय प्रेक्षक के लाइजनिंग आफीसर डा० मुनीश कुमार गंगवार, सहायक निदेशक मत्स्य, अरूण राज खरे लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा, होरीलाल पटेल वित्तीय परामर्शदाता, राजवीर सिंह सहायक कोषाधिकारी तथा लेखा टीम के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।