विष्णु चतुर्वेदी वरिष्ट पत्रकार
उरई। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु द्वितीय प्रशिक्षण का दौरान फैसिलिटेशन केंद्र पर मतदान कार्मिकों के द्वारा डाक मत पत्र से मतदान करने तथा ईडीसी जारी करने के संबंध में विधानसभा वार बनाए गए राजकीय मेडिकल कॉलेज में सुविधा केंद्र का निरीक्षण किया।
अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे नोडल अधिकारी डाक मतपत्र विशाल यादव ने बताया कि सभी राजनीतिक दलों को सुविधा केन्द्रों के बारे में जानकारी दे दी गयी है। समस्त प्रत्याशियों एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मतदान प्रक्रिया के समय उपस्थित रहे सकते हैं।किसी भी व्यक्ति को मतदान प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और किसी भी हस्तक्षेप के मामले में सुविधा केन्द्र का प्रभारी ऐसे व्यक्ति को तुरंत परिसर छोडने का आदेश दे सकता है।