छत्तीसगढ़ कालेज के विद्यार्थियों ने *नुक्कड नाटक से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया

राज्य

 

बीएड छात्राध्यापक शंकर नगर रायपुर हेमधर साहू के निर्देशन में डफली बजाते,झूमते ,गाते छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर के युवाओं की टोली 7 मई को मतदान करने आकर्षित कर रही थी , अपने वोट की ताकत को पहचान कर, सोच-विचार कर मतदान करने का संदेश जयस्तंभ चौक,रामनगर, रामसागर पारा में” *नुक्कड नाटक* ” करके दे रहे थे
मतदाताओं को “कलेक्टर की पाती” भेंटकर मतदान करने हेतु आमंत्रित किया गया । रायपुर जिले के मुखिया” कलेक्टर की पाती” पाते ही, मतदाताओं के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन व नोडल अधिकारी स्वीप विश्वदीप के नेतृत्व व सहायक नोडल अधिकारी स्वीप डॉ कामिनी बावनकर द्वारा बनाई गई रुपरेखा अनुसार आयोजित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *