राजेश द्विवेदी अभिवादन एक्सप्रेस
ऊंचाहार /रायबरेली। कराटे एसोसिएशन रायबरेली के तत्वाधान में एनटीपीसी ऊंचाहार स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम, शगुन हॉल में छठवीं जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में जिले के डेढ़ सौ से अधिक बच्चों ने भाग लिया जिसमें एनटीपीसी की टीम, ऊंचाहार मार्शल आर्ट अकादमी, और रायबरेली डलमऊ बछरावां आदि की टीमों ने प्रतिभाग किया था। कार्यक्रम का शुभारंभ कराटे एसोसिएशन रायबरेली के अध्यक्ष मास्टर राकेश कुमार गुप्ता के हाथों से किया गया। इस प्रतियोगिता में सब-जूनियर कैडेट जूनियर अंडर 21 और सीनियर खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया था। इस प्रतियोगिता में 40 गोल्ड मेडल के साथ एनटीपीसी ऊंचाहार प्रथम स्थान जबकि एनटीपीसी दादरी को द्वितीय स्थान रायबरेली मार्शल आर्ट को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में गौरव कुमार पटेल, पीयूष कमल ,अहाना त्रिपाठी, परणिका सिंह, सूर्यांश पांडे, अभियान, चार्विक सोनी, सलोनी सिंह,आर्वी, सांवी मिश्रा, ऋषि कुमार, सांची प्रजापति, वैभव नरवारा, शिवांश, अथर्व, पार्थ के, प्रत्युष प्रसून, सावी प्रतीक सिंह अनुप्रिया मौर्या, वैभवी केसरी, आराध्या शुक्ला, रागी सिंह, शौर्या पाल, स्वप्निका सिंह अक्षिता पाठक आराध्या पाल, अंश कुमार, अंश मौर्य, श्रेयांश सिद्धिक लावण्या प्रेरणा नैतिक वैष्णवी अग्रहरि आयुषी शौर्य ईशान्वी श्रेष्ठ मुस्कान हर्षित सिंह, एनटीपीसी ऊंचाहार में जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता संपन्न।