सन्तोष कुमार सोनी के साथ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट–
करतल- आज कस्बा करतल निवासी शिवरंजन पुत्र इन्द्रपाल द्विवेदी उम्र32 वर्ष,नरेश पुत्र इन्द्रपाल द्विवेदी उम्र 30 वर्ष अपने साथी राकेश पुत्र छुटकू यादव उम्र 35 वर्ष किसी कार्य से म०प्र०के ग्राम शलहाई की ओर जा रहे थे किन्तु जैसे ही कस्बा करतल से लगभग 1 किमी दूर ग्राम अमहापुरवा के पास शलहाई के रास्ते की ओर मुड़े तभी सामने से आ रहे बाइक सवार बाबू पुत्र फक्कड़ राजपूत उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी ग्राम शलहाई म०प्र० से आमने सामने भिड़न्त हो गयी टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गये तथा सभी बाइक सवार बुरी तरह से घायल होकर तड़पने लगे घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही तत्काल करतल निवासी तीनों घायलों को समुचित इलाज हेतु आटो से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरैनी पहुंचे जहाँ पर मौजूद डा०लवलेश पटेल ने जांच करते हुये प्राथमिक उपचार करने के बाद तीनों घायलों की हालत नाजुक देख उन्हें रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा रिफर कर दिया गया जबकि बाबू पुत्र फक्कड़ को परिजन कहाँ लेकर गये जानकारी नहीं हो सकी घटना उ०प्र०एवं म०प्र० के सीमा के पास की है!