शिव शर्मा की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला मोहला मानपुर अं0चौकी श्रीमान यशपाल सिंह (भापुसे0) के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मोहला मानपुर अं0चौकी मंयक गुर्जर (भा0पु0से0) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी श्रीमान पीताम्बर पटेल व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय अं0चौकी श्री अर्जुन कुमार कुर्रे़ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बृजेश सिन्हा के नेतृत्व में दिनांक 01.04.2024 को जरिये मुखबीर से सुचना मिला कि आरोपी अनिल नुरेटी पिता सीता राम नुरेटी उम्र 26 साल साकिन सातपुत्ती थाना कोरची जिला गढचिरौली महाराष्ट्र ग्राम मुंजाल मेन जाने की रोड तिराहा के पास अवैध रूप से शराब रखकर गाडी का इंतजार कर रहा है कि सूचना पर जाकर रेड कार्यवाही कर आरोपी अनिल नुरेटी के कब्जे से 04 नग 10 लीटर वाले प्लास्टिक जेरीकेन में भरा 40 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 8000/रूपये को समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमांक 30/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया ।