संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट
बांदा। फार्मासिस्ट सुभाष के द्वारा जानकारी दी गई की आज दिन गुरुवार को कुबेर प्रसाद गुप्ता पुत्र रामकेश गुप्ता निवासी भवानीगंज अतर्रा कस्बा उम्र लगभग 63 वर्ष एवं सार्थक गुप्ता पुत्र कुबेर प्रसाद गुप्ता उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी उपरोक्त अपनी बाइक से दोनों एक साथ बांदा से अतर्रा आ रहे थे तभी गडरा नाला के पास एक प्राइवेट बस के चालक ने ठोकर मार दिया जिससे दोनों लोग रोड पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से 112 नंबर डायल पुलिस गाड़ी से अतर्रा सरकारी अस्पताल नरैनी रोड अतर्रा दोनों को भेजा तथा प्रथम उपचार के बाद डॉक्टर ने हेड इंजरी की संभावना व्यक्त किया दोनों को जिला अस्पताल बांदा के लिए रेफर किया जाना बताया गया।