सन्तोष कुमार सोनी की रिपोर्ट-
करतल– आज होली के इस रंगारंग माहौल में जहाँ होली गीतों के माध्यम से जगह जगह होरियारों द्वारा नक्कारे के बीच संगीतमय पारम्परिक होली गीतों के साथ होली का त्यौहार मनाने की परंम्परा कई वर्षों से चली आ रही है इसी क्रम में हमारे पत्रकार धर्मेन्द्र कुमार के पिताजी द्वारा इस त्यौहार को बिशेष महत्व देते हुये प्रतिवर्ष अपने दरवाजे पर सैकड़ों लोगों के साथ होली गीत के कलाकारों द्वारा वृहद रंगारंग कार्यक्रम करवाते थे किन्तु विगत वर्ष उनके देहावसान के बाद इन्होंने अपने पिता की परंम्परा को आगे बढ़ाते हुये आज पहली बार सैकड़ों लोगों के साथ होली का त्यौहार मनाते हुये होली के इस पावन पर्व पर पुनःअपने दरवाजे पर होरियारों द्वारा होली गीतों का मनमोहक कार्यक्रम रखा जिसमें उपस्थित सभी का सम्मान करते हुये उन्होंने सभी के साथ होली का रंगारंग त्यौहार मनाया बेटे द्वारा अपने पूर्वजों द्वारा चले आ रहे परंम्परागत सराहनीय कार्य को देख सभी लोगों ने बड़ी प्रसंशा की है!!