ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे बच्चे को सुनील पांडे ने किया रक्तदान

राज्य

 

धर्मेन्द्र की रिपोर्ट
_बांदा बीमार बच्चे के मां बाप भी नहीं है इस दुनिया में_
सेवर्स ऑफ लाइफ के मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना ने अवगत कराया की।आज अविनाश नाम का बच्चा जिसकी उम्र 9 साल की है उसको ब्लड कैंसर की बीमारी है परिवार वाले समय समय पे या कभी कभी समय से पहले रक्तदान करते रहते है आज फिर उसको ब्लड की अवश्यकता पड़ी परिवार से लड़के के मामा का कॉल सेवर्स ऑफ लाइफ अध्यक्ष सलमान खान के पास पहुंचा बच्चे के मामा ने बताया की बच्चे के ब्लड नही बनता है उसका इलाज पीजीआई में चल रहा है बच्चे के माता पिता दोनो ही इस दुनिया में नही है आज सुबह जब उसको खून की उलटी आई तब उसको फौरन ही जिला अस्पताल में एडमिट करवाया डॉक्टर ने शीघ्र की ब्लड चढ़ाने को बोला है कृपया मदद करे जिसमे सलमान ने तत्काल ही अपने ग्रुप सेवर्स ऑफ लाइफ में डिमांड पोस्ट की कुछ ही देर में सुनील पांडे जिला अस्पताल पहुंचे और अविनाश के लिए रक्तदान किया सुनील जी ने बताया की वो बाहर रहते है त्योहार में बांदा आए हुए थे जैसे ही डिमांड देखी तो फौरन ही जिला अस्पताल पहुंच के रक्तदान किया रक्तदान में सेवर्स ऑफ लाइफ अध्यक्ष सलमान खान मुख्य सदस्य आसिफ अंसारी मौजूद रहे ।
सुनील जी इससे पहले 7 बार रक्तदान कर चुके है ये उनका अठवा रक्तदान था।ज्ञात हो सेवर्स आफ लाइफ जनपद की वह संस्था है जो सूचना मिलते ही जिंदगी मौत से संघर्ष कर रहे व्यक्ति को रक्तदान कर इलाज कर रहे डाक्टरों की मदद कर मारीज को नई जिंदगी प्रदान करने में सहायक होते हैं आज इस संस्था की चारों तरफ प्रसंसा हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *