आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बाँदा जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने आज विश्व वानकी दिवस के अवसर पर हार्पर क्लब बाँदा में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि यह दिवस प्रतिवर्ष 21 मार्च को मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए वृक्षों को लगाना एवं उन्हें संरक्षित स्खना आवश्यक है। उन्होंने वृक्षारोपण किये जाने पर जोर देते हुए कहा कि सभी लोगों को वृक्ष लगाने चाहिए और वृक्षों को सुरक्षित व संरक्षित रखें। पौधों को नियमित रूप से पानी, खाद आदि अवश्य दें जिससे उनका पोषण हो सके और आसानी से वृक्ष तैयार हों। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों वृक्षों के महत्व एवं आवश्यकता के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए वृक्षारोपण हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि वृक्षों से पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकता है। वृक्ष जल संस्क्षण व मृदा संरक्षण में भी अत्यन्त उपयोगी होते हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने हार्पर क्लब के प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया। प्रभागीय वनाधिकारी अरबिन्द कुमार ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने एवं शुद्ध वायु उपलब्ध कराने के लिए वृक्षों का होना अत्यन्त आवश्यक है। वृक्ष प्रदूषण के नियंत्रण में भी उपयोगी हैं।
इस अवसर पर संजय गुप्ता क्षेत्रीय वनाधिकारी पैलानी, रमेश कनौजिया क्षेत्रीय वनाधिकारी सहित अमित कुमार श्रीवास्तव एवं रामेन्द्र शर्मा, मनोज जैन तथा बच्चे उपस्थित रहे।