रोजगार हेतु पोर्टल का संचालन

राज्य

 

आत्माराम त्रिपाठी अभिवादन एक्सप्रेस के लिए 

बांदा सहायक निदेशक सेवा क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, चित्रकूटधाम मंडल बांदा वकील अहमद अंसारी ने बताया है कि  रोजगार आयोग के निर्देशों के क्रम में एवं वर्तमान परिवेश की आवश्यकताओं के फलस्वरूप युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्यों के दृष्टिगत श्रम एवं सेवायोजन विभाग द्वारा एकीकृत पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in का विकास किया गया है। इसका उद्देश्य बेरोजगार के हितार्थ एकीकृत पोर्टल पर कैम्पस प्लेसमेन्ट, डायरेक्ट हायरिंग, विदेशों में रोजगार, ऑनलाइन कॉउन्सिलिंग एवं लर्निंग मैनेजमेन्ट सिस्टम की व्यवस्था विकसित की गयी है।
जनपद के समस्त सरकारी निजी संस्थानों यथा आई०टी०आई०, पॉलिटेक्निक, इन्जीनियरिंग मैनेजमेन्ट इनस्टीट्यूट, फार्मा इनस्टीट्यूट, स्नातक / स्नातकोत्तर महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों आदि द्वारा एकीकृत पोर्टल पर संस्थानों का पंजीकरण किया जाना है। अतः आपसे अपेक्षा की जाती है कि एकीकृत पोर्टल rojgaarsangam. up.gov.in पर अपना पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। पंजीकरण संबंधी समस्या हेतु कार्यालय से संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *