मुकेश सक्सेना की रिपोर्ट
उरई ।
नोडल प्रधानाचार्या राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उरई नूपुर कश्यप ने बताया कि प्रवेश सत्र 2024 में भारत सरकार सहायतित पी०पी०पी० योजना से आच्छादित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में आई०एम०सी० को 20 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश का अधिकार प्राप्त है। इसके माध्यम से उद्योगों के कार्यरत कर्मचारियों/ नामित व्यक्तियों को प्रवेश दिए जाने की व्यवस्था है। इस हेतु जनपद में संचालित उद्योग/ कारखानों में कार्यरत कर्मचारी / नामित व्यक्ति जो अगस्त 2024 से प्रारम्भ होने वाले नवीन सत्र में किसी भी व्यवसाय में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं, अपनी सूची निर्धारित प्रारूप पर आई०एम०सी० के माध्यम से दिनांक 28.3.2024 तक किसी भी कार्यदिवस में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, उरई कार्यालय में जमा करा सकते हैं। उद्योगों / कारखानों द्वारा नामित कर्मचारी / व्यक्ति को निदेशालय/आई०एम०सी० द्वारा निर्धारित प्रशिक्षण शुल्क देय होगा। स्वयं के व्यय पर प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक अभ्यर्थी भी अपना आवेदन पत्र कार्यालय में जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र का मूल्य सामान्य / पिछड़ी जाति हेतु रू० 250/- तथा अनुसूचित जाति/जनजाति हेतु रू0 150/- निर्धारित की गयी है। उक्त प्रवेश आई०एम०सी० कमेटी द्वारा गठित समिति के द्वारा मेरिट के माध्यम से किया जाएगा। अभ्यर्थी को निर्धारित अर्हताएं पूर्ण करना आवश्यक है। चयनित अभ्यर्थी को प्रतिमाह 500/- अर्थात रू0 6000/- वार्षिक प्रशिक्षण शुल्क जमा करना होगा।