कौशल किशोर विश्वकर्मा की रिपोर्ट-
तिंदवारी (बांदा)।
भाजपा के जिला प्रभारी द्वारा जनपद प्रवास के दौरान तिंदवारी मंडल के बूथ नंबर 211, ग्राम सोनरही में पहुंचकर बूथ की बैठक में बूथ सत्यापन करते हुए मेरा बूथ सबसे मजबूत का नारा देकर लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का आह्वान किया।
ग्राम सोनरही में बूथ समिति की बैठक के दौरान भाजपा जिला प्रभारी रामकिशोर साहू ने कार्यकर्ताओं को भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में मोदी जी द्वारा अपने भाषण में बोले गए “यही समय है सही समय है” की याद दिलाते हुए कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को परिश्रम की पराकाष्ठा को पार करते हुए विकसित भारत के संकल्प को पूरा करना है। ग्यारह सदस्यीय बूथ समिति के साथ पन्ना प्रमुखों की सूची, बी एल ए-2, व्यवस्था प्रमुख, भोजन प्रमुख आदि संगठनात्मक संरचना का सत्यापन करते हुए बूथ को सर्व स्पर्शी सर्व व्यापी बनाने का मंत्र दिया। कहा कि 2024 का मतदान विश्व पटल पर भारत की स्थिति को तय करेगा। बैठक की अध्यक्षता बूथ अध्यक्ष अमित द्विवेदी ने की जबकि संचालन आलोक मिश्रा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मण्डल प्रभारी देशराज सिंह , जिला मंत्री राजर्षी शुक्ला, जिला मीडिया प्रभारी आनन्द स्वरूप द्विवेदी,मण्डल अध्यक्ष अनूप तिवारी, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार शुक्ला, किसान मोर्चा जिला मंत्री सत्येन्द्र प्रताप सिंह, सैनिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक राजू सिंह फौजी तथा सह संयोजक भूरेलाल फौजी, सहकारिता प्रकोष्ठ के धनराज सिंह पटेल, जिला कार्यसमिति सदस्य चंद्रभूषण सिंह पटेल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री प्रीतम गुप्ता, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष कैलाश शिवहरे, पूर्व प्रधान प्रकाश नारायण द्विवेदी, विष्णुकांत द्विवेदी,मंडल पदाधिकारी तथा बूथ समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।