लोकेंद्र भुवाल की रिपोर्ट
बेमेतरा। महिला दिवस के अवसर पर आज स्वीप कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत
मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई | कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने सभी को शपथ दिलाते हुये कहा की ’हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने कि शपथ दिलाई | इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू, जिला पंचायत सीईओ श्री टेकचन्द्र अग्रवाल, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीना मिथलेश वर्मा, अपर कलेक्टर द्वेय डा. अनिल वाजपेयी, गुड्डू लाल जगत, सहित सर्व एसडीएम, जिले के अधिकारी कर्मचारी सहित स्कूल के छात्रा व स्थानीय महिलायें उपस्थित थे |