सुशील मिश्रा के साथ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट–
करतल– पूरा मामला बांदा जनपद के कोतवाली नरैनी की चौकी क्षेत्र करतल के ग्राम कनाय का है जहाँ पर विगत 6 दिनों पूर्व यहाँ के निवासी राजेन्द्र पुत्र बेटा लाल धोबी उम्र 28 वर्ष की लकड़ियों एवं जानवरों हेतु रखी पयाली में किसी अज्ञात ब्यक्ति ने आग लगा दी थी जिसकी शिकायत पीड़ित ने स्थानीय पुलिस चौकी करतल पहुँच कर अपनी ब्यथा बताते हुये माता दीन पुत्र बाबू डुमार 35 वर्ष के खिलाफ लिखित तहरीर दी जिसमें चौकी प्रभारी संत प्रसाद ने दोनों पक्षों को बुलाकर जब शिकायत कर्ता से आग लगाने वाले के विषय में जानकारी देने मांग की तो शिकायत कर्ता ने आग लगाने वाले की पहचान करने से इंकार कर दिया किन्तु सूत्रों की यदि मानें तो अज्ञात की जगह उसके नाम की गयी शिकायत की जानकारी मातादीन को मिलते ही पीड़ित द्वारा अपनी झूठी शिकायत होने की आशंका से खुन्नस खाये पहले से ही घात लगाये माता दीन डुमार ने दि०7.3.2024 की शाम लगभग 8 बजे पास की किराना की दुकान में गुटखा लेने गये राजेन्द्र धोबी को अकेला पाकर उसके पीछे से सिर एवं अन्य अंगों में कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ लगभग 8 बार प्रहार कर दिया जिससे राजेन्द्र बुरी तरह घायल हो गया और पूरी ताकत लगाकर अपना बचाव करने हेतु दुकान के बाहर रखे तख्त के नीचे जा घुसा किन्तु माता दीन एवं उसका पिता बाबू पुत्र मंगी जो साथ में बरछी (लाठी में लगा नुकीला हथियार) लिये था के पहुंचने पर दोनों ने पुनः उसे बाहर खींचते हुये बरछी से वारकर उसे गम्भीर रुप से घायल कर दिया पास की रहवासी महिलाओं ने जब कातिलाना हमला होते देखा तो गाँव की ओर भागकर लोगों से बचाने की गुहार लगाई जिससे मौके पर पहुंचे गांववालों ने किसी प्रकार उसे बचाया किन्तु गांववालों के पहुंचने तक राजेन्द्र की हालत मरणासन्न हो गयी घटना की सूचना ग्रामवासियों ने तत्काल स्थानीय पुलिस चौकी करतल को दी किन्तु काफी देर तक पुलिस के मौके पर नहीं पहुंचने पर परिजन उसे तत्काल अपने निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरैनी लेकर गये जहाँ पर
घायल राजेन्द्र की हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते डाक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय बांदा भेजा जहाँ पर उसकी हालत बेहद् गम्भीर बनी हुयी है !!घायल राजेन्द्र के परिजनों की यदि मानें तो पिता पुत्र दोनों ने एक साथ मिलकर इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया है ! घायल राजेन्द्र की पत्नी मीरा ने शासन प्रशासन से अपने पति के साथ हुयी इह हृदय विदारक घटना के संम्बन्ध में न्याय की गुहार लगाई है!!