रिपोर्ट। सनत बुधौलिया
प्रभारी अधिकारी(नजारत) कलेक्ट्रेट ने बताया कि कलैक्ट्रेट परिसर उरई में प्रस्तावित नवीन अभिलेखागार के निर्माण कार्य बाधा उत्पन्न कर रहे वृक्षों (यूकेलिप्टस, चिलविल व गुलमोहर आदि) की नीलामी कलैक्ट्रेट स्थित सभागार कक्ष में दिनांक 18.03.2024 को अपरान्ह 02:00 बजे सम्पन्न होगी। जिस व्यक्ति को भी उक्त वृक्षों की बोली बोलनी हो तो वह नियत तिथि / समय / स्थान पर उपस्थित होकर नीलामी प्रक्रिया में प्रतिभाग कर सकता है। नीलामी बोली बोलने वाले व्यक्ति को 1000 /- रुपये (एक हजार रुपये मात्र) अग्रिम जमानत राशि के रूप में जमा करनी होगी।नीलामी की सार्वजनिक बोली समाप्त होने पर सर्वोच्च बोलीदाता को बोली की 1/2 धनराशि तत्काल नकद के रुप में जमा करनी होगी। नीलामी जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्वीकृत होने के उपरान्त अवशेष धनराशि जमा करनी होगी। बोली स्वीकृत अथवा अस्वीकृत करने का पूर्ण अधिकार जिलाधिकारी महोदय को होगा।