70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक अनिवार्य रूप से बनवाएँ आयुष्मान वय वंदन कार्ड* *- कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने की विशेष अपील

Blog

 

शिव शर्मा की रिपोर्ट

मोहला ।        जिले के 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों से कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने आयुष्मान वय वंदन योजना के अंतर्गत अनिवार्य रूप से आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड बनवाने की अपील की है। इस योजना के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र वरिष्ठ नागरिक को प्रति व्यक्ति 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क उपचार प्रदान किया जा रहा है।
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने बताया कि इस योजना का लाभ बीपीएल एवं एपीएल दोनों श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों के लिए समान रूप से लागू है। योजना की विशेषता यह है कि यदि किसी परिवार में 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के एक से अधिक सदस्य हैं, तो प्रत्येक पात्र सदस्य को अलग-अलग 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज आयुष्मान कार्ड के माध्यम से उपलब्ध होगा।
उन्होंने बताया कि योजना का लाभ शासकीय एवं सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में लिया जा सकता है। आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड एवं राशन कार्ड आवश्यक है। वरिष्ठ नागरिक अपना कार्ड नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन अथवा चॉइस सेंटर के माध्यम से बनवा सकते हैं।
जिले में इस योजना के अंतर्गत कुल 7954 वरिष्ठ नागरिकों को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके विरुद्ध अब तक 5710 आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनाए जा चुके हैं। इस प्रकार जिले में 72 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त हो चुकी है। शेष हितग्राहियों से कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने विशेष रूप से आगे आकर शीघ्र कार्ड बनवाने की अपील की है। कलेक्टर ने जिले के सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों एवं उनके परिजनों से आग्रह किया है कि वे इस योजना की जानकारी अन्य बुजुर्गों तक भी पहुँचाएँ, ताकि कोई भी पात्र हितग्राही इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुरक्षा योजना से वंचित न रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *