सहकारिता पुरुष ठाकुर प्यारेलाल सिंह जी की 134वीं जयंती पर नवीन शाखा भवन एवं 6 एटीएम का लोकार्पण*

Blog

लोकेंद्र भुवाल की रिपोर्ट

*बेमेतरा,।    –* सहकारिता पुरुष ठाकुर प्यारेलाल सिंह जी की 134वीं जयंती के शुभ अवसर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, दुर्ग के अंतर्गत बेमेतरा जिला मुख्यालय स्थित नवीन शाखा भवन का लोकार्पण किया गया। इसी अवसर पर बैंक की 6 एटीएम शाखाओं—बदनारा, खर्रा, हसदा, केहका, सल्धा एवं धनेली—का भी लोकार्पण संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री दीपेश साहू, विधायक बेमेतरा तथा विशिष्ट अतिथि श्री ईश्वर साहू, विधायक साजा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रीतपाल बेलचंदन, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, दुर्ग ने की। विशेष रूप से नरेश यदु, उपाध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, दुर्ग, विजय सिन्हा, अध्यक्ष नगर पालिका बेमेतरा, प्रहलाद रजक, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड, अवधेश चंदेल, पूर्व विधायक बेमेतरा, श्रीमती हेमा दिवाकर, अध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा, श्रीमती संध्या परगनिहा, प्रदेश मंत्री, अजय साहू, अध्यक्ष जिला संगठन बेमेतरा तथा संजीव तिवारी, अध्यक्ष समिति प्राधिकृत संघ सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अतिथि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर बैंक के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सहकारिता की भूमिका एवं उसके विकास पर प्रकाश डालते हुए कृषकों एवं आमजन को सहकारिता से जोड़कर सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण का आह्वान किया। उन्होंने सहकारिता पुरुष ठाकुर प्यारेलाल सिंह जी के जीवन, विचारों एवं योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें प्रेरणास्रोत बताया।

विधायक बेमेतरा दीपेश साहू ने नवीन शाखा भवन के लोकार्पण पर जिलेवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह शाखा भवन बैंकिंग सेवाओं को और अधिक सुलभ एवं प्रभावी बनाएगा। विधायक साजा ईश्वर साहू ने सहकारिता के क्षेत्र में शासन द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम को विजय सिन्हा, अवधेश चंदेल, प्रहलाद रजक एवं नरेश यदु ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा बैंक परिसर में वृक्षारोपण किया गया। बैंक प्रतिवेदन का वाचन मुख्य कार्यपालन अधिकारी हदेश शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर बैंक अधिकारियों द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह, शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में अधीक्षक के.के. नायक, नोडल अधिकारी राजेन्द्र कुमार वारे, शाखा प्रबंधक रामजी खाण्डे, एस.के. जांगड़े, संजय चौबे, चंद्रकांत सोनी, जग्गू राम यदु सहित बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन संजीव तिवारी द्वारा किया गया तथा संचालन पर्यवेक्षक अरविंद सिंह वर्मा ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विनीत वर्मा, चंद्रशेखर मानिकपुरी, विनोद राजपूत, उत्तरा कुमार, टण्डन, शेषनारायण टोन्ड्रे एवं रमाकांत साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *