जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय महुआ का किया आकस्मिक निरीक्षण

Blog

 

सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
संवाददाता बांदा । जिलाधिकारी बाँदा जे. रीभा ने सोमवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय/उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, महुआ का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय के क्लासरूम, डारमेट्री, कम्प्यूटर लैब एवं किचन का गहन अवलोकन किया तथा व्यवस्थाओं को लेकर वार्डेन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।निरीक्षण के समय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की फुल टाइम टीचर दीपिका तिवारी, लेखाकार श्यामकली कुशवाहा एवं हेड कुक सुनीता तिवारी अनुपस्थित पाई गईं। इस पर जिलाधिकारी ने इनके अनुपस्थित दिवसों का वेतन अवरुद्ध करते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। वहीं फुल टाइम टीचर गीता देवी 01 दिसम्बर से लगातार अनुपस्थित पाई गईं, जिनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक की छात्राओं की अर्धवार्षिक परीक्षाएं संचालित पाई गईं। निरीक्षण के दौरान कक्षा-8 के क्लासरूम में संबंधित अध्यापिका श्रीमती अंजू वर्मा उपस्थित नहीं मिलीं, जिस पर उन्हें कठोर चेतावनी देते हुए भविष्य में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कक्षा 6 से 8 तक की छात्राओं हेतु स्थापित कम्प्यूटर लैब को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। इसके पश्चात उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के निरीक्षण में उन्होंने छात्राओं से विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं एवं पठन-पाठन व्यवस्था की जानकारी ली तथा प्रधानाचार्या को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के किचन में रखी खाद्य सामग्री जैसे चावल, आटा, मसाले आदि की गुणवत्ता की भी जांच की गई। वार्डेन को निर्देशित किया गया कि छात्राओं को नाश्ता, लंच एवं डिनर में गुणवत्तायुक्त भोजन उपलब्ध कराया जाए तथा खाद्य सामग्री की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी न हो। साथ ही स्टॉक रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों को अद्यतन रखने के निर्देश भी दिए गए। निरीक्षण के समय विद्यालय की वार्डेन एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *