सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
देवास मध्य प्रदेश से चलकर श्री अयोध्या धाम को जाने वाली साइकिल यात्रा का नेतृत्व कर रहे योग गुरु राजेश बैरागी जी जिन्होंने संकल्प ले रखा है लगभग 150 किलोमीटर प्रतिदिन साइकिल चलाकर निरंतर अयोध्या की ओर बढ़ते जा रहे हैं आज साइकिल यात्रा बांदा जिले के काला कुआं पर पहुंची जहां पर रोटी वन समिति के अध्यक्ष रिजवान अली, संगठन मंत्री सुनील सक्सेना जी और रोटी बैंक संस्थान ने भव्य स्वागत किया और सभी के माध्यम से जनमानस को साइकिल के बारे में जागरूक किया गया।साथ में आशीषानन्द जी महाराज, अभिषेक जैन, नरसिंह वैरागी, मोहित वैरागी, मनीष पटेल आदि उपस्थित रहे।
