सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
बांदा।
मेले की तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा । तत्पश्चात सभी संबंधित अधिकारियों के साथ मीटिंग कर दिए गये आवश्यक दिशा निर्देश आज दिनांक 25.11.2025 को जिलाधिकारी बांदा श्रीमती जे. रीभा एवं पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलाश बंसल द्वारा थाना बबेरु क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिमौनी में आयोजित होने वाले परंपरागत मेले की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान मेला क्षेत्र में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, प्रसाद वितरण स्थल, भीड़ नियंत्रण, प्रकाश व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाओं एवं सुरक्षा प्रबंधों की तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया गया । इसके उपरांत जिलाधिकारी बांदा व पुलिस अधीक्षक बांदा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन को लेकर विस्तृत बैठक की गई । जिसमें मेले के दौरान शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने, यातायात को सुगम बनाने, सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने, अग्नि सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता, रात में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था तथा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं व आमजन के लिए सुरक्षित एवं व्यवस्थित वातावरण सुनिश्चित करने हेतु सभी संबंधित विभागों को व्यवस्थाओं को समयबद्ध एवं सुचारू रूप से सुनिश्चित किए जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री शिवराज, क्षेत्राधिकारी बबेरु श्री सौरभ सिंह, एवं प्रभारी निरीक्षक थाना बबेरु श्री राजेन्द्र सिंह राजावत सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
