रिपोर्ट सनत कुमार बुधौलिया के साथ नीरज कुमार
कालपी की मिट्टी में बोए गए मटर, मसूर और चने के बीज इस बार हरियाली में नहीं, कीचड़ में डूब गए। लगातार हो रही भारी बारिश ने किसानों की पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया। खेतों में हरी उम्मीदों की जगह अब केवल पानी और बर्बादी का मंजर दिख रहा है।
मेहनतकश किसान हाथ पर हाथ धरे आसमान की ओर देख रहे हैं शायद अब सरकार ही उनका सहारा बने।
इसी दर्द को आवाज़ देते हुए कालपी विधानसभा के विधायक विनोद चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर किसानों के लिए तत्काल मुआवजा दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि किसान इस क्षेत्र की रीढ़ हैं और अतिवृष्टि ने उनकी आजीविका पर गहरी चोट की है।
“इस वारिश ने किसानों की कमर तोड़ कर कर रख दी है, विधायक ने पत्र में लिख कर सरकार से मांग की है कि सर्वे कराकर प्रभावित किसानों को राहत दी जाए, ताकि उनकी टूटी हुई उम्मीदों को दोबारा सींचा जा सके। अब किसानों की नज़रें सरकार पर टिकी हैं.। किसान उम्मीद लगाए बैठे हैं कि क्या कोई मदद की किरण इस अंधेरे में रोशनी बनकर आएगी?
