सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
विश्व हृदय दिवस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉo किशुन कुमार द्वारा फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया गया एवं नोडल अधिकारी द्वारा आए हुए लोगों व मरीजों को हाइपरटेंशन से बचने के उपाय बताए साथ ही ये भी अवगत कराया कि आने वाले दिनों में जनपद बाँदा के मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अत्तर्रा, नैरानी, बबेरू, जसपुरा इन अस्पतालों में हार्ट से सम्बंधित प्रमुख रूप से हार्ट अटैक के रोगियों हेतु तत्काल/इमरजेंसी उपचार करने की व्यवस्था प्रदान की जाएगी l उक्त कैंप में निशुल्क शुगर ,बीपी,कान की जांच एवं टेलीमानस नंबर 14416 को भी प्रचारित किया गया । साथ ही शिविर में आए हुए एक सैकड़ा मरीजों को उपचारित किया गया शिविर में टोबैको कंट्रोल के जिला सलाहकार डॉ रामवीर, अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी नरेन्द्र मिश्रा साइकाइट्रिक नर्स त्रिभुवन नाथ, फिजियोथैरेपिस्ट निशांत मौर्य, शिवशरण यादव, शिवधर यादव, उमा कुशवाहा, शशि कला, उमा कुशवाहा, शिवधार यादव, शिव शरण यादव , अनामिका त्रिपाठी अशोक कुमार, अरविंद गुप्ता ने अपनी सेवाएं दी।
