शारदीय नवरात्र पर गांव-गांव शहर शहर पहुंचेगा सुरक्षा व सशक्तिकरण का संदेश*

Blog

ओमप्रकाश उदैनिया

सनत कुमार बुधौलिया

शारदीय नवरात्र पर्व के अवसर पर जनपद जालौन में मिशन शक्ति फेज़-5 के तहत भव्य और दिव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता को केन्द्र में रखकर तैयार की गई इस रूपरेखा पर अमल के लिए जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक कर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन शक्ति की गूंज गांव-गांव और शहर-शहर सुनाई देगी। नुक्कड़ नाटक, रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम, संवाद गोष्ठियाँ और जनजागरूकता अभियानों के माध्यम से महिलाओं व बालिकाओं तक सुरक्षा और सशक्तिकरण का संदेश पहुंचेगा। विद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों 112, 1090, 181, 1098, 1930 और 1076 की जानकारी दी जाएगी। वहीं, पुलिस विभाग नियमित बैठकों के माध्यम से महिलाओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करेगा।उन्होंने बताया कि 22 सितम्बर को मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों पर एंटी रोमियो स्क्वॉड द्वारा सघन अभियान चलाकर शोहदों के विरुद्ध मौके पर ही कठोर कार्रवाई की जाएगी। 25 सितम्बर को राजकीय मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त और बहादुरी का परिचय देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। 5 अक्टूबर को पुलिस लाइन से इंदिरा स्टेडियम तक “रन फॉर एम्पावरमेंट” का आयोजन होगा, जिसमें महिलाओं, बालिकाओं, जनप्रतिनिधियों और संभ्रांत महिलाओं की सहभागिता होगी। इसके साथ ही 2 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय में मिशन शक्ति से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें बीट पुलिस अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, बीसी सखी, लेखपाल, एएनएम, आशा वर्कर, ग्राम पंचायत अधिकारी और रोजगार सेवक की उपस्थिति अनिवार्य होगी। इन आयोजनों में ग्राम प्रधानों और सभासदों का भी सहयोग लिया जाएगा। शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और लाभ प्राप्त करने में आ रही बाधाओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा। महिलाओं से आवेदन लेकर उनका पंजीयन कर योजनाओं से जोड़ा जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन शक्ति के माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम इतने प्रभावी ढंग से आयोजित हों कि जनपद की पहचान भव्य और दिव्य आयोजनों के रूप में स्थापित हो।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक योगेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र देव शर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी नेहा ब्याडवाल सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *