ब्रेकिंग न्यूज
सनत कुमार बुधौलिया /हरिश्चन्द्र तिवारी लोना
कोंच। कोंच उरई मार्ग पर अभी अभी उरई की ओर से आरही कार क्र्मांक UP 92 A 02132 ने पडरी गाँव के पास एक मोटर साइकिल सबार को टक्कर मार दी, जिससे मोटर साइकिल चालक बुरी तरह घायल हो गया। मोटर साइकिल चालक पडरी गांव का निवासी करन पुत्र सुरेश पांचाल बताया जा रहा है। वहीँ कार चालक कोंच के सिचाई ऑफिस में काम करने प्रतिदिन उरई से आना जाना करते हैं।
