ओमप्रकाश उदैनिया की रिपोर्ट
उर ई जालौन । विद्या भारतीय अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान से सम्बद्ध सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज के छात्रावास मे वनो का हमारे जीवन मे महत्व को लेकर चर्चा परिचर्चा हुई जिसमे सार निकलकर आया कि वन हमारे जीवन आधार है वनो का हमारे जीवन मे वहुत महत्व है! वन विभाग से आये वन रक्षक राकेश कुमार यादव, वन प्रहरी मोहन प्रजापति ने वनो से होने वाले लाभ बताये, विद्यार्थियो ने भी चर्चा परिचर्चा मे वढचढ कर भागीदारी की सबसे अधिक जिज्ञासु और प्रश्नो के उत्तरदाता रहे कक्षा 07 के छात्र रजनीश मिश्रा खडौरा झांसी, दूसरे कक्षा 08 के छात्र सोम अडजरिया खडौरा झांसी, तीसरे कक्षा 08 के अनुराग गुप्ता बांदा! कक्षा 11 के छात्र राजदीप, कक्षा 12 के छात्र कृष्णा समाधिया ने भी चर्चा परिचर्चा मे हिस्सेदारी की! अन्त मे आये हुये अतिथियो का आभार ज्ञापित किया छात्रावास के सहायक अधीक्षक राधारमण द्विवेदी ने! अध्यक्षता की आल इण्डिया पत्रकार एकता संघ के राष्टीय मीडिया प्रभारी / छात्रावास अधीक्षक ओमप्रकाश उदैनियां ने! प्रबंध समिति के अध्यक्ष अरविन्द गौतम चच्चू, प्रबंध शरद शर्मा, कोषाध्यक्ष संदीप शर्मा, प्रधानाचार्य अतुल बाजपेयी ने चर्चा परिचर्चा मे भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को वधाई और आगन्तुको को साधुवाद दिया!
