शिव शर्मा की रिपोर्ट
कल 09 सितंबर 2025 को भाजपा कार्यालय राजनांदगांव में भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्री यशवंत जैन जी के द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच आयोजित होने वाला भाजपा का कार्यक्रम “सेवा पखवाड़ा” के लिए मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
राजनांदगांव शीतला माता वार्ड क्षेत्र के जनमानस से मिला और संवाद किया, उनकी शिकायतो और मांग को समझा और संबंधित विभाग के अधिकारी से संपर्क कर निराकरण करने के लिए निर्देशित किया।
असंगठित और भवन निर्माण श्रमिकों के बच्चों को छत्तीसगढ़ “श्रमिक छात्रवृत्ति योजना” के तहत ₹500 से ₹10000 तक की छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए फॉर्म भरवाया।
वार्ड के जनमानस को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, पीएम आवास योजना और मुद्रा योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में वार्ड वासियों को आर.एस.एस के बारे में बताया तथा पथ संचलन में भाग लेने के लिए गणवेश प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
जिन वार्ड वासियों के यहां नए बच्चों का जन्म हुआ है उनके यहां जाके उन्हें प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, श्रमिक महतारी जतन योजना, नोनी सुरक्षा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, मिशन इंद्रधनुष और पोषण योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।
जनमानस की सेवा करना और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत हुं।
