शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजनांदगांव। महाराणा प्रताप मंगल भवन चिखली राजनांदगांव में कार्यक्रम की शुरुआत पूजा अर्चना से की गई सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं महाराणा प्रताप सरस्वती जी के साथ महापुरुष की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई जय घोष किया गया साथ कार्यक्रम शुरू के साथ समाज के वरिष्टों का स्वागत किया गया वही देवेश सिंह ठाकुर के द्वारा सरस्वती वंदना एवं अपनी गीत की प्रस्तुति दी गई और शिक्षक दिवस की महत्व को बताया गया प्रयोग समिति अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह क्षत्रिय ने अपने उद्बोधन में कहा शिक्षक के महत्वता को समझ पाना आसान नहीं होता जो समझ जाता है वह अपने लक्ष्य की प्राप्ति की ओर अग्रसर हो जाता है शिक्षक ही हमारे गुरुओं के साथ हमारे माता-पिता एवं हमारे मार्ग दिशा देने वाले होते हैं वहीं पूर्व अध्यक्ष रामसेवक सिंह जी ने कहा कि शिक्षक कि वह होते हैं जो हमको संस्कार की भाग डोर शिक्षा के साथ-साथ बच्चों पर संस्कार आना बहुत जरूरी है वहीं पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह महावीर सिहं गहरवार प्रदीप गुगेल शत्रुघ्न सिंह ने अपने विचारों में शिक्षक की महत्व को समाज के बीच रखा उप समिति के पदाधिकारी के द्वारा सेवानिवृत्ति और उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान नारियल, गमछा, माला, पुरस्कार के साथ तिलक लगाकर सम्मान किया गया शिक्षकों के द्वारा भी अपने विचार समाज के कार्यक्रम के बारे में सहारा ना की गई कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन के रूप में महिला सचिव माधुरी ठाकुर ने अपने विचार रखें और कहां की शिक्षक वह कड़ी होती है बच्चों के लिए जो मां-बाप से ज्यादा शिक्षा प्रदान करती है बच्चे भले ही परिवारों के बीच में ज्यादा समय रहते हैं लेकिन अगर स्कूल पर विद्यालय में कम समय भी रहते हैं तो वह गुणी और संस्कारी और शिक्षित बनते हैं। गुरु वहां ज्ञान प्रदान करता है जिससे शिष्य अपने दिमाग में लेकर जाता है मैं कविता के माध्यम से गुरु गोविंद सिंह की लाखों पाए दिऐ बताऐ बलिहारी से अपनी बात रखी और आभार प्रदर्शन किया कार्यक्रम का संचालन सचिव रघुनंदन सिंह के द्वारा किया गया उप समिति के निधन हुए स्वजाति को 2 मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि दिया गया कार्यक्रम में उप समिति उपाध्यक्ष संतोष सिंह चंदेल ,कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह बैस, उप सचिव आदर्श सिहं ठाकुर, कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र सिंह सिकरवार, घनश्याम सिंह चंदेल ,बजरंग बहादुर सिंह ,अजीत सिंह मनोनीत कार्यकारिणी कीर्ति विनोद ,आरती गौतम, महिला अध्यक्ष शशि चौहान , युवा अध्यक्ष विवेक सिंह सचिव लेखन सिहं ,रीना राजपूत कविता गौतम, वहीं शिक्षक सम्मान बांके सिहं,वाणी विलास सिहं,दिनेश सिहं,दुर्गा चौहान, नर्मदा ठाकुर,चंदन सिहं,दलजीत सिहं,अमिता सिंह,सोनाली सिहं,सुशीला बघेल,दिपीका बघेल,काजल ठाकुर,शीला ठाकुर,ज्योति पवार, व्यास नारायण सिंह, प्रांजल सिंह, रविंद्र सिंह, लक्ष्मी नारायण सिंह,कुमारी भारद्वाज आदि सेवानिवृत्ति उत्कृष्ट शिक्षक का सम्मान किया गया।
