शिव शर्मा सम्भागीय ब्यूरो चीफ
अंबागढ़ चौकी:। मिशन 2024 एवं लोकसभा चुनाव में नवगठित जिला मोहला मानपुर अंबागढ चौकी में कांग्रेस पार्टी को प्रचंण्ड जीत दिलाने के लिए कांग्रेस के राजनांदगांव लोकसभा के समन्वयक एवं पर्यवेक्षक दीपक दुबे ने कांग्रेसजनो को जीत का मूलमंत्र दिया। लोकसभा में हम पुरे दमखम के साथ वापसी करेंगे। और इस बार राजनांदगांव लोकसभा से पार्टी को अपना एक सासंद देंगे।
लोकसभा चुनाव की तैयारियो एवं चुनावी रणनीति को लेकर नए जिले मोहला मानपुर अंबागढ चौकी में गुरूवार को जिला मुख्यालय में जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओ की बैठक सम्पन्न हुई । जिला कांग्रेस कमेटी की इस महत्वपूर्ण बैठक में कांग्रेसजनो को रिचार्ज करने तथा मिशन 24 की सफलता के लिए जीत का मूलमंत्र देने छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजनादगांव लोकसभा के लिए एआईसीसी द्वारा नियुक्त समन्वयक दीपक दुबे विशेष तौर से मौजुद थे। श्री दुबे के साथ इस बैठक में छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजनांदगांव लोकसभा प्रभारी शाहिद भाई एवं मोहला मानपुर विधायक इन्द्रशाह मंडावी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी सहित जिले के पार्टी के वरिष्ठ नेतागण मौजुद थे। गुरूवार को जिला मुख्यालय मोहला में सम्पन्न हुई बैठक में पार्टी के संजय जैन, ब्लाक अध्यक्ष नोहरूराम कुमेटी, लच्छुराम साबले, जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष नारायाणलाल खंडेलवाल, मिर्जा नूर बेग, अगनू कुमेटी, सुजान पुरामे, इत्यादि प्रमुख नेताओ ने विचार रखे। सभी वक्ताओ ने मिशन 23 की तरह लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत के लिए कड़े परिश्रम करने की बात कही। बैठक में लोकसभा पर्यवेक्षक दीपक दुबे ने कांग्रेसजनो को लोकसभा चुनाव के लिए उत्साहित करते हए पुरे मन से निष्ठा भाव से कांग्रेस पार्टी की जीत के लिए कार्य करने की सीख दी। उन्होने कहा की पार्टी किसी को भी प्रत्याशी बनाए हम लोकतंत्र को बचाने एवं राहुल गांधी का हाथ को मजबूत करने के लिए एकजुट होकर कार्य करना है। बैठक में छग कांग्रेस के महामंत्री शाहिद भाई ने कहा की भाजपा के पास कोई मुददा नही है ।
भाजपा के हथकंडो से सवाधान रहने एवं लक्ष्य के प्रति अडिग रहने की जरूरत है। बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने कहा की हर चुनाव नया होता है। हम विधानसभा चुनाव में अपने जिले में जरूर अपनी दोनो सीटे बचाने में सफल हुए और एैतिहासिक विजय हासिल की है। लेकिन हमे अहंकार एवं अतिआत्म विश्वास में रहने में की आवश्यकता नही है। हमे लोकसभा चुनाव के लिए नए सिरे से तैयारी करने की जरूरत है और मिषन 23 की तरह ही मिशन 24 के लिए अपना श्रेष्ठ योगदान देने की आवष्यकता है। जिलाध्यक्ष ने कांग्रेसजनो को अभी से कमर कस कर मैदान में जुट जाने का आहवान किया। बैठक में राजेन्द्र जुरेशिया, कन्हैया राजपूत, सुरजीत सिंह ठाकुर, दिलीप सिंगने, दिनेश शाह, लगनू चन्द्रवंषी, रामकेवल विष्वकर्मा, शमीम तिगाला, शाहिदा बेगम, अनिता कोरार्म, शेश्वरी धुर्वे, शमीमुद्यीन कुरैशी, बसंत मंडावी, रवि हेनरी, दिनेश साहू, अब्दुल खालिक, लता साव, गमिता लोन्हारे, मीना मांझी, अनूर गोआर्य, कृश्ण कुमार देशमुख सहित बडी संख्या में जिले के कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधी उपस्थित थे। बैठक कां संचालन जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी एवं आभार ज्ञापन संजय जैन ने किया।
जिला कांग्रेस की बैठक में मोहला मानपुर के विधायक इन्द्रशाह मंडावी ने कहा की पीएम मोदी ने वर्ष 2014 में केन्द्र में सरकार बनाने के लिए जो जो वायदे किए थें। वे आज दस वर्ष गुजर जाने के बाद भी पुरे नही हुए है। उन्होने कहा की न तो अच्छे दिन अए और न ही काला धन देश में वापस लौटा और न ही लोगो को पंद्रह पंद्रह लाख मिला। श्री मंडावी ने कहा की हर वर्श दो करोड युवाओ को रोगजार देने एवं किसानो की आय दोगुनी करने तथा महंगाई सौ दिन में कम करने का वायदा पुरी तरह चुनावी जुमला निकाला। विधायक मंडावी ने कहा की छग में सरकार बनाने के लिए अभी भी भाजपा ने हर महिलाओ को एक एक हजार देने तथा किसानो का धान 21 क्विंटल एवं एक मुस्त 3100 रूप्ए में धान खरीदने का वायदा किया था। लेकिन सरकार में आने के बाद मोदी गांरटी के नाम पर दिए गए वायदे को पुरा नही किया जा रहा है ।
छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजनांदगांव लोकसभा के लिए एआईसीसी के पर्यवेक्षक दीपक दुबे ने कहा की भाजपा के पास भगवान राम एवं धर्म के अलावा कोई मुददा नही है। श्री दुबे ने भाजपा पर तीखे प्रहार करते हुए कहा की भाजपा एवं पीएम मोदी महंगाई, बेरोजगारी सहित अन्य ज्वलंत मुददो से देषवासियो का ध्यान भटका रही है। कांग्रेस महासचिव ने कहा की पीएम मोदी व भाजपा देषवासियो को आस्था के नाम पर ठगने की कोशिश कर रही है। उन्होने कहा की जब से देश में भाजपा की सरकार आई है और पीएम के रूप में मोदी जी बैठे हुए है तब से देश में लोकतंत्र की हत्या कर विपक्ष को कुचलने का कुचक्र चल रहा है। श्री दुबे ने कहा की भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है।